Electoral stir is at the peak in Bihar. Bihar Chief Minister Nitish Kumar is addressing an election rally. CM Nitish Kumar, doing rallies for the election, reached Rajgir. Addressing the public meeting here, Nitish Kumar got angry at the current MLA Ravi Jyoti. He said that he would not be able to live in Rajgir and would go where he was born. During this, Nitish Kumar also lashed out at opponents.
बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताबड़तोड़ चुनावी रैली को संबोधित कर रहे है. चुनाव के लिए रैलियां कर रहे सीएम नीतीश कुमार राजगीर पहुंचे. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने वर्तमान विधायक रवि ज्योति पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि राजगीर में नहीं रह पाएंगे और जहां पैदा हुए हैं वहीं जाएंगे. इस दौरान नीतीश कुमार विरोधियों पर भी जमकर बरसे.
#BiharAssemblyElection2020 #NitishKumar #oneindiahindi